Followers

Monday 8 February 2016

पथरीला शहर


शहर बना है पत्थर का पत्थर से
पथरीले रास्तों से भरा
पत्थर के भग्वान यहाँ हैं
कहीं खड़ा पथरीला पर्वत
कहीं पत्थर का इंसान है
बाज़ार भरे हैं संगेमरमर से
रंगीले से यहाँ कंकड़ भरे हैं
न कान किसी के
न किसी की ज़ुबान यहाँ
पत्थर से बस हिलते डुलते
घूम रहे इंसान यहाँ
पत्थर के घर बने हैं
अपनों को ही लादे खड़े हैं
पत्थर की पूजा करते पत्थर के लोग खड़े हैं
पत्थर के इन पहाड़ों तले
न जाने कितने पत्थर दबे हैं
मैं भी हुइ पत्थर की
अब मेरे भी कान नहीं बचे हैं !!!!!!!!!! नीलम !!!!!!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment