Followers

Friday 18 December 2015

सुप्रभात



सुप्रभात

किरणमाली कि सुनहरी प्रकाश रेखाएं
धरा पर बिखरी हुयी
सातों सुनहरी अश्वों पर सवार
छिटकाते अपने प्रकाश को
चले सूर्य भगवान्
उषाकाल का उनका भ्रमण
पर्वत पर पड़ते कदम
सोने के रथ से उतरते दिपक चिराग
पूरब से निकलता ज्योति प्रकाश
वनपक्षी और जलपक्षी
चहक रहे हर ओर
कल्पवृक्ष की भाँती
लहराते दरख्त
बन रहे जीवनधर
बालसुर्य की लाली देख
मुस्काते बनफूल
सुनहरी अश्वों की टाप से
जागे देखो पशूनाथ
किरणों के प्रकाश से उठा सारा भूलोक
रात्रि के तिमिर को फिर भूल.......!!!!!! नीलम !!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment