Followers

Sunday 13 December 2015

हवन






हवन की अग्नि की तरह उस हवन कुंड में
जल जल शुद्ध होती मैं
हवा में महकती उस हवन की खुशबू की तरह
मेरी देह भी महकती रहती
कईयों की भक्ति बनती मैं
स्वाहा होती न जाने कितने हाथों से मैं
जल जल शुद्ध होती मैं
न जाने कितने मन्त्रों में बंधी
न जाने किस किस के मतलब के लिए जली
अच्छाई बुराई दोनों के लिए स्वाह हुयी मैं
कभी साधुवाद पाती तो कभी श्रद्धा नमन
हवन की अग्नि की तरह उस हवन कुंड में
जल जल शुद्ध होती मैं !!!!!!!!!! नीलम !!!!

No comments:

Post a Comment