Followers

Thursday 14 January 2016

खाली स्थान



  खाली स्थान

एक दायीं तरफ एक बाईं तरफ मुंह पलटाये
बिस्तर के अलग अलग छोर पर
सर को तकिये में छुपाये
आपस के खाली स्थान को कभी जान ही न पाए
साथ रहते रहते भी फासले इतने हो गए
कि बिस्तर के बीच न जाने कैसे
और कब खाली स्थान पड गए
कभी भरने की न सोच पाए
कभी पहचान ही न पाए
बस पड़े रहे मुंह पलटाये
थके हारे अपनी ही जिंदगी की दौड़ में
जाने कब कदम इनके लडखडाये
न वो संभले न ये संभल पाए
बस हर पल खाली स्थान बढ़ाये
आज भी एक ही घर है इनका
एक ही छत के नीचे रहते
वही कमरा वही रसोई
और आज भी साथ ही खाते
मगर आपस में अब
बची न कोई कहने को बात
टीवी के चैनल बदलते
कभी फ़ोन पर घंटो दफ्तर में बात करते  
न जाने कब रात के अँधेरे में
आँख मूँद बिना मिले ही सो जाते
सुबह उठ.... भागते से
फिर लड़ने नयी लड़ाई निकल जाते
पर आपस के खाली स्थान को कभी भर ही न पाते ..... नीलम .......

No comments:

Post a Comment